रामराय लड्ढा सर्वसम्मति से बने पुनः अध्यक्ष

भीलवाड़ा समाचार 
आकोला (रमेश चंद्र डाड़)
क्षेत्र के बरूंदनी में माहेश्वरी समाज के चुनाव रामद्वारा परिसर में चुनाव अधिकारी सत्यनारायण नरानीवाल के सान्निध्य में हुए। जिसमें रामराय लड्ढा को सर्वसम्मति से दुबारा अध्यक्ष बनाया गया तथा कार्यकारिणी व तहसील प्रतिनिधि भी सर्वसम्मति से बनाए गए। चुनाव अधिकारी सत्य नारायण नरानीवाल ने बताया कि सर्वसम्मति से उपाध्यक्ष सुरेश कुमार सोमानी, शिवप्रकाश दरक, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण सोमानी, मंत्री ओमप्रकाश लड्ढा, सहमंत्री महावीर प्रसाद तुरकिया बनाए गए। तहसील प्रतिनिधि के लिए नन्द कुमार सोमानी, कमलेश सोमानी, प्रभुलाल सोमानी, महेश कुमार नारानीवाल, सुरेशकुमार तुरकिया, नन्दकिशोर सोमानी, गोपालकृष्ण गट्टाणी, रामेश्वर लाल गट्टाणी, राजेन्द्र कुमार लड्ढा, दिनेश कुमार नामधरानी, शिवप्रकाश सोमानी बनाए गए।